रात में घर मे घुसकर बेटी के लाखों के गहने और नगदी चुरा ले गए रिश्तेदार- Shivpuri News

शिवपुरी। अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे हरीराम पुत्र आराम केवट उम्र 56 साल निवासी तिजारपुर ने बताया कि बीते 24 अगस्त की रात मैं अपने द्वारे पर सो रहा था। अन्दर एक कमरे मे मेरे बच्चे सो रहे थे एवं दूसरे कमरे में मेरी बहू व मेरी मां सो रही थी। तभी रात्रि करीब 11:30 बजे की बात है हमारा रिश्तेदार ओम प्रकाश केवट अपने साथ 7 अन्य साथियों के साथ लाठी और कुल्हाडी लेकर आये।
सुआ और ओमकार व घनश्याम आदिवासी ने मुझे दाव लिया और जब मेरे बच्चे मुझे बचाने के लिए आये तो इन सब लोगो ने मेरी बच्ची शर्मीला के सोने के चार चुडी, एक हार, एक मंगलसूत्र और कमर पेड़ा चांदी का व मेरे बहु की डिलेवरी के लिए 25000 रूपये रखे थे वो रूपये भी उठा के ले गये। हम लोग चिल्लाते रहे। हमारी आवाज सुनकर मौके पर पड़ोसी आन्नद, झारसिंह आदिवासी और सोनू केवट आ गये थे इन सभी लोगों ने घर से उन लोगों को भागते देखा।
फरियादी की पुत्री शर्मिला जो रक्षाबंधन पर चंदेरी से आई थी उसके सारे जेवर उक्त आरोपी छीन कर ले गये जिसके कारण उसके ससुराल वाले भी उसे बिना जेबर के ले जाने को तैयार नही हैं। बेटी के ससुराल वालों का कहना है कि पहले जेबर लेकर आ तब तुझे हम घर लाएंगे।
फरियादी का कहना है कि मामले की शिकायत करने के लिए जब हम मायापुर थाने में गये तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा पहले मामले को रफा दफा करने की बात कही गई और जब हमने पुलिस की बात ने मानते हुये उक्त लोगों पर मामला दर्ज करवाने को कहा जिसमें पुलिस ने एक आवेदन लेकर हमें वापस अपने घर भेज दिया और आवेदन की प्राप्ती भी नहीं दी।