जॉब
राजस्थान उच्च न्यायालय में निकली 2756 रिक्त पदों पर भर्ती

राजस्थान। राजस्थान उच्च न्यायालय में विभिन्न पदों पर निकली हैं भर्ती जिसमे कनिष्ठ न्यायिक सहायक (Junior Judicial Assistant), कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant), लिपिक ग्रेड-द्वितीय (Clerk Grade-2) के कुल 2756 रिक्त पदों पर संयुक्त सीधी भर्ती हेतु 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 14,600/- प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी (Probationer Trainee) के रूप में रहेंगे। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L-5 के अनुसार पे स्केल रु 20,800-65,900/- देय होगा।