शिवपुरी

रविवार शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 4 घंटे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी. डाकबंगला उपकेंद्र के 11 के.व्ही. हॉस्पीटल फीडर, न्यूब्लॉक फीडर, खुड़ा फीडर, जलमदिर फीडर, कमलागंज फीडर, विवेकानंद फीडर, कोर्ट फीडर पर 22 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त उक्त फीडरों के बंद रहने से 22 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नबाव साहब रोड़, कोर्ट रोड, बजरंग कॉलोनी, चन्द्रा कॉलोनी, हाथीखाना एवं आसपास का इत्यादि क्षेत्र, गांधीपार्क, न्यूब्लॉक, आर्यसमाज रोड, टेकरी एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र, शक्तिपुरम खुडा, नई पुलिस लाईन, गौतम विहार, कीजरीधाम कॉलानी, नक्षत्र गार्डन के आसपास क्षेत्र, शास्त्री कॉलोनी, जलमंदिर मीट मार्केट एवं आसपास क्षेत्र, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वार्टर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र, कलेक्टर का आवासीय बंगला, तहसील के आसपास का क्षेत्र आदि, विवेकानंद, पुराना टोलटेक्स, डी.जे. साहब की कोठी संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!