रविवार को शहर के इन क्षेत्रों में 5 घण्टे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव होने के कारण 33 के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर, 11 के.व्ही. चीलौद फीडर एवं 11 के.व्ही.आर.के.पुरम फीडर तथा 11 के.व्ही. लुधावली फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 3 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. सोनचिरैया फीडर, चीलौद फीडर एवं आर.के.पुरम फीडरों के बंद रहने से प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक द्वारकापुरी, नमोनगर, ग्वालियर बायपास इत्यादि आसपास के क्षेत्र एवं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संजय कालोनी, इंदरा कोलानी, फिजीकल, चीलौद आसपास क्षेत्र एवं दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार, करौदी सम्पभैल इत्यादि आस पास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही. लुधावली फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गौशाला, लुधावली, इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।