रविवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 4 घंटे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम- Shivpuri News

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने हेतु 33/11 केवी बाणगंगा उपकेंद्र के 11 के.व्ही. आर.के.पुरम फीडर, 11 के.व्ही. चीलौद फीडर, 11 के.व्ही.सोनचिरैया फीडर, 11 के.व्ही. टी.व्ही. टावर फीडर, 11 के.व्ही. सेलिंग क्लब फीडर, 11 के.व्ही. शिवपुरी सिटी फीडर, 11 के.व्ही. विष्णुमंदिर फीडर 16 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों के बंद रहने पर 16 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विष्णुमंदिर, गुलाबशाह दरगाह, सर्वोदय नगर, इंदिरा कॉलोनी, फक्कड, कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र, शंकर कॉलोनी, ठण्डी सड़क, माधव चौक, महावीर नगर मोतीबाबा मंदिर, नरेन्द्र नगर इत्यादि क्षेत्र, मोहनी सागर कॉलोनी, आर.के.पुरम, नूरानी मस्जिद, झींगुरा एवं आसपास इत्यादि क्षेत्र, सईसपुरा, घोसीपुरा संजय कॉलोनी इंदिरा कॉलोनी एवं आसपास का इत्यादि क्षेत्र, करोंदी कॉलोनी, द्वारिकापुरी, दर्पण कॉलोनी, ग्वालियर बायपास, नमोनगर, नवग्रह मंदिर के आसपास इत्यादि क्षेत्र, टी.व्ही. टावर रोड़, पटेल नगर, विवेकानंद पुरम एवं आसपास का इत्यादि क्षेत्र, वाणगंगा वनविद्यालय, ट्यूरिस्ट विलेज इत्यादि क्षेत्र में विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।