रविवार को गुना बायपास से ग्वालियर बायपास तक इन क्षेत्रों में 5 घंटे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई

शिवपुरी। आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने हेतु 33 के.वी. फूड पार्क के 11 के.वी. इंडस्ट्रियल एरिया बदौड़ी फीडर, 11 के.वी. फूड पार्क 1 फीडर, के.वी. फूड पार्क 2 फीडर तथा 33 के.व्ही. डाक बंगला फीडर, 11 के.व्ही.न्यूब्लॉक फीडर, 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर, 11 के. व्ही.अस्पताल फीडर, 11 के. व्ही.विवेकानंद फीडर, 11 के.व्ही. कोर्ट फीडर, 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर, 11 के.व्ही.कमलागज फीडर पर 5 नवंबर को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा।
5 नवंबर को विद्युत प्रभाव के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 तक 11 के.वी.भेड फार्म, इंडस्ट्रियल एरिया बडोदी का क्षेत्र, राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, नवाब साहब रोड, राघवेंद्र नगर, खंडेलवाल फैक्ट्री, माधव नगर, गणेश कालानी, आरा मशीन के पास मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 5 नवंबर को विद्युत प्रभाव के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से 11 तक न्यू ब्लॉक, सदर बाजार, टेकरी, वर्धमान शोरूम के आसपास, जलमंदिर रोड, शंतोषी माता मंदिर, सर्किट हाउस, शक्तिपुरम खुडा, रामवाग कालोनी, हाथीखाना, नवाव सहाब रोड, नाई की बगीया, अस्पताल चौराहा, विवेकानंद कालोनी, डी.जे.सहाब की कोठी, सहगल टेन्ट होउस, कोर्ट के असपास का क्षेत्र, कलेक्टर कोठी रोड एवं आसपास का संबंधित क्षेत्र, मीट मार्केट, भानू पान वाले की गली, कमलागंज, बैंक कॉलोनी, वाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर के आसपास का क्षेत्र आदि प्रभावित रहेंगे।