शिवपुरी
रविवार को आधे शहर की बिजली रहेगी गुल, देखें क्षेत्रों के नाम- Shivpuri News

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.डाकबंगला से निकलने वाले संपूर्ण फीडर एवं 33 के.व्ही. परिच्छा पर 11 सितम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.डाकबंगला से निकलने वाले संपूर्ण फीडर के बंद रहने से 11 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गांधी कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, कमलागंज, बाबू क्वाटर, विवेकानंद, हाथीखाना, रामबाग कॉलोनी, खुडा, न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, न्यू ब्लॉक, कस्टम गेट, नवाब साहब रोड, कोर्ट रोड, जल मंदिर के आसपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही.परिच्छा फीडर के बंद रहने से 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, चकराना, राठखेड़ा एवं छर्च फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।