शिवपुरी

रक्षाबंधन पर 4 बहनों को SP का तोहफा: भौंती से अपह्रत 7 महीने के बच्चे को पुलिस ने 48 घंटे में खोजकर जयपुर से किया बरामद

शिवपुरी। बीते रविवार को आरती पत्नी अर्जुन केवट उम्र 30 साल निवासी मनपुरा थाना भौंती ने अपने बेटे कार्तिक केवट उम्र 7 माह को एक अज्ञात महिला व अज्ञात पुरुष के द्वारा अपहरण कर ले जाने सबंधी रिपोर्ट थाना भौंती पर की थी , जिस पर से थाना भौंती पर अपराध क्र.234/23 धारा 363 भादवि का कामय कर विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस को जांच करने पर सूचना प्राप्त हुई की उक्त कृत्य ग्राम धुवाई थाना भौंती की दयावती लोधी कर सकती है उक्त सूचना पर से मोवाईल लोकेशन के आधार पर उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के नेतुत्व मे उनि.प्रियंका पाराशर की टीम जयपुर रवाना की गई थी उक्त टीम के द्वारा मुखविर सूचना पर काफी तलाश करने उपरान्त जगतपुरा खाटू श्याम कॉलोनी जयपुर से महिला आरोपिया दयावती लोधी पत्नी रामेश्वर उम्र 45 साल निवासी ग्राम धुवाई थाना भौंती के कब्जे से उसके किराये के मकान मे से अपह्त वालक को दिनांक आज वरामद किया गया एवं महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। अपह्रत 7 माह का बच्चा कार्तिक 4 बहनों का इकलौता भाई है। जिसके मिलने के बाद आज बहने पहली बार अपने भाई को राखी बांधेगी।

प्रकरण मे महिला आरोपिया के पुत्र छोटू उर्फ सुनील लोधी की गिरफ्तारी शेष है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। आरोपिया से पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्चे को बेचने के उद्द्श्य से अपहरण कर लाई थी जिससे प्रकरण मे धारा 370 भादवि का ईजाफा किया गया एवं मानव दुर्व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जावेगी।

इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी भौंती अनिल भारद्धाज, उनि.अंशुल गुप्ता चौकी खोड, उनि.प्रियंका पाराशर थाना भौंती, सउनि सुखदेव भगत, प्रआर. राजेश शर्मा, आर. धर्मवीर रावत,आर. रामप्रसाद गर्जुर,आर.जलज रावत सायवर सेल ,आर. आलोक व्यास सायवर सेल की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!