शिवपुरी
युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर किया सुसाइड, देहात थाना क्षेत्र का मामला- Shivpuri News

शिवपुरी। देहात थानांतर्गत कुम्हार मोहल्ला निवासी एक युवक ने अपने घर के पीछे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक स्मैक का आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कुम्हार मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवक शुभम सेन पूल क्लब पर काम करता था और रात को देर से घर आता था। इसी क्रम में जब वह रविवार को देर रात तक घर पर नहीं आया तो उसकी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला।
रात में स्वजन उसके न मिलने पर वापिस घर जाकर सो गए। इसी क्रम में सोमवार की सुबह उसकी लाश घर के पीछे नीम के पेड़ पर लटकी मिली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही उसका घर पर किसी से झगड़ा हुआ। ऐसे में माना जा रहा है कि स्मैक की तलब के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली होगी।