युवक को गाड़ी में डालकर जबरन मजदूरी कराने ले गए अज्ञात लोग, पत्नी बलारपुर दर्शन करने गई थी

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नीमडांडा कोटा भगौरा निवासी महिला के पति को अज्ञात लोग अपनी गाड़ी में डालकर जबरन मजदूरी कराने ले गए। पति वापस नही लौटा तो पत्नी ने इसकी शिकायत देहात थाने में की लेकिन कार्रवाई नही होने पर महिला ने एसपी से गुहार लगाई।
महिला ने बताया कि वह नीमडांडा कोटा भगौरा सहराना थाना देहात पुरानी शिवपुरी की स्थाई निवासी है तथा मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करती है। घटना बीते 2 अक्टूबर की है जब महिला व सहराने के समस्त आदिवासी बलारपुर वाली माता पर सातें करने के लिये गये हुये थे। सहराने मे उसके छोटे-छोटे बच्चे व महिला का पति मंगल घर पर अकेला था।
पांच अज्ञात लोग आये और पति मंगल से लेबर कराने की बात कही जब उसने कहा कि लेबर नहीं है सब लोग बलारीमाता पर गये है तो मेरे पति को जबरन गाड़ी मे डालकर अपने साथ ले गये। जब महिला वापिस अपने घर आयी तो बच्चो ने बताया कि पापा को कोई पांच आदमी जबरन उठा कर ले गये है।
घर आकर पति को सब जगह खोजा लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। इसकी शिकायत देहात थाना पुलिस को की वहां कोई सुनवाई नही हुई तो महिला ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की। महिला का कहना है कि उसको भय है कि उक्त लोगों ने पति मंगल के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न कर दी हो।