युवक के हाथ मे जहाँ नागिन का टैटू बना था नाग ने उसी जगह 2 बार डसा, मौत

भोपाल। राजधानी के कोलार इलाके से सांप के काटने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है युवक को हाथ की कलाई पर नाग ने उस जगह पर काटा जहां युवक ने नागिन का टैटू बनवा रखा था। घटना के बाद परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अमित बाथम उम्र 43 साल कोलार थाना क्षेत्र के गेहूंखेड़ा में स्थित वंदना नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। अमित एक ऑटो चालक था, और ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की सुबह वह 6:00 बजे उठा और रोज की तरह काम पर जाने से पहले ऑटो की सफाई कर रहा था। तभी ऑटो की पिछली सीट पर सफाई करते समय वहां छुप कर बैठे कोबरा सांप ने युवक के दाहिने हाथ की कलाई पर दो बार डस लिया। इत्तेफाक यह हुआ कि सांप ने युवक की कलाई पर जिस जगह पर दो बार डसा वहां नागिन का टैटू बना हुआ था। परिजन घटना के बाद युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।