यात्री और स्कूल बसों की मजिस्ट्रेट ने यातायात और कोतवाली पुलिस के साथ की चेकिंग, इन बसों पर हुई कार्यवाही

शिवपुरी। शहर में संचालित होने वाली बसों के संचालकों को जब यह सूचना मिली कि मजिस्ट्रेट द्वारा बसों की जांच की जा रही है तो बस संचालको में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सभी बस चालक इस बात की सूचना अपने मालिकों को देने में लग गए जिससे अन्य बसों को जांच से बचाया जा सके।
आज यात्री बस सहित स्कूली बसों की जांच मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सज्जन सिंह सिसोदिया के द्वारा की गई। इसके तहत पोहरी चौराहा, पोहरी बस स्टैंड एवं कठमई चौराहा पर बसों की जांच की गई। शहर में संचालित बसों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी 18 बिंदुओं की जांच की गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सज्जन सिंह सिसोदिया ने यातायात पुलिस एवं कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर 25 स्कूली बसों और 7 प्राइवेट यात्री बसों की जांच की गई। जिनमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी 18 बिंदुओं के तहत कई कमियां पाए गईं। बताया गया है कि जिन बसों में कमियां पाई गई हैं उन सभी की सूची तैयार की गई है जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा और संबंधित बस मालिकों एवं ड्राइवरों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। देखें कार्यवाही की गई बसों की लिस्ट।