यातायात सप्ताह: यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने पुलिस ने निकाली बाइक रैली।

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात सप्ताह के दौरान जिले के सभी थानों में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने अलग ही अंदाज में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जारहा है।
आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी से शहर के तीनों थानों के कर्मचारियों द्वारा दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से बाइक रैली निकाली गई, इस बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया ,बाइक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर एमएम चौराहा,कलेक्ट्रेट के सामने से होती हुई अस्पताल चौराहा, माधव चौक, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड,अग्रसेन चौराहा होती हुई यातायात थाने पर समाप्त हुई।
जिसका उद्देश्य आमजन को यातायत नियमो के प्रति जागरुक करना रहा। बाइक रेली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव ,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुनील खेमरिया थाना प्रभारी फिजिकल उप निरीक्षक कृपाल सिंह, थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर यादव तथा थाना कोतवाली देहात फिजिकल और यातायात के लगभग 55 अधिकारी/कर्मचारियों ने रैली में हिस्सा लिया। इसी प्रकार जिले के अन्य थानों ने भी अपने अपने क्षेत्र में हेलमेट रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।