शिवपुरी

यातायात पुलिस: पहले 2 दिन समझाइश फिर होगी चालानी कार्यवाही- Shivpuri News

शिवपुरी। यातायात पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता हेतु यातायात अभियान चलाया जा रहा है, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं अन्य यातायात नियमों के प्रचार तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है।

जिसके चलते शिवपुरी पुलिस द्वारा सभी थाना स्तर पर लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमो का पालन करने के लिये जागरुक किया जा रहा है। पुलिस द्वारा बीते रोज से दो दिवस तक लोगों को हेलमेट पहनने हेतु जागरुक किया जा रहा है एवं दो दिवस बाद यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाता हुया पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जावेगी ।

इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये यातायात थाना शिवपुरी द्वारा शिवपुरी मे जगह-जगह पर चैकिंग पाइंट लगाये गये एवं शहर मे आने वाले सभी लोगों को गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने के लिये जागरुक किया गया, चैकिंग के दौरान कुछ लोग हेलमेट पहने मिले जिन्हें पुलिस द्वारा पुष्प देकर धन्यवाद दिया एवं जो लोग हेलमेट नहीं लगाये मिले उन्हें हेलमेट लगाने हेतु समझाई दी एवं गाड़ी चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता के बारे मे जागरुक किया गया।

इसी तरह थाना सतनबाड़ा द्वारा फोर लेन हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को हेलमेट को अनिवार्य रुप से पहनने हेतु पुष्प देकर जागरुक किया गया एवं साथ मे ही पेंपलेट वितरित किये गये। थाना सीहोर द्वारा भी यातायात अभियान के चलते लोगों को समझाइश दी एवं पेंपलेट वितरित किया साथ ही पेट्रोल पंप पर जाकर पेंपलेट भी लगाये एवं पेट्रोल पंप कर्मचारियों को समझाइस दी की जो व्यक्ति बिना हेलमेट पहने पेट्रोल लेने आता है तो ऐसे व्यक्ति पेट्रोल नहीं देना है एवं हेलमेट पहनने के लिये बताना है।

इसी प्रकार समस्त थानों पर गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट की अनिवार्यता के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है, एवं लोगों को ये भी बताया जा रहा है कि यदि दो दिन पश्चात कोई व्यक्ति बिना हेलमेट के गाड़ी चलाता पाया जाता है तो उस पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। शिवपुरी पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि जब भी गाड़ी से निकले तो हेलमेट अवश्य पहने ये आपकी सुरक्षा के लिये बहुत आवश्यक है, आम लोग इस अभियान से जुड़ें एवं यातायात नियमों का पालन करें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!