शिवपुरी

मड़ीखेड़ा डैम का जलस्तर बढ़ा, 8 गेट खोले गए, चेतावनी जारी- shivpuri news

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से सिंध नदी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद मड़ीखेड़ा डैम के केचमेंट एरिया में जलभराव का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते बीते सोमवार को डैम के 2 गेट खोले जाने की सूचना प्रशासन द्वारा जारी की गई थी।

जिसके बाद डैम क्षेत्र में जलभराव का स्तर अधिक होने के चलते छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाया गया और इसके बाद 4 और फिर 8 गेट खोल दिए गए हैं। डैम के आठ गेट खुलने के बाद पानी अपनी पूरी रफ्तार से बह रहा हैं। वहीं प्रशासन ने गेट खोलने से पहले सायरन बजाकर और एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सिंध नदी क्षेत्र में आने वाले लोगों को चेतावनी जारी कर दी थी।

चेतावनी संदेश
मौसम विभाग की भारी बारिश की सूचना तथा हो रही बारिश से मड़ीखेड़ा बांध के जलस्तर में हो रही बृद्धि के कारण दिनांक 16/8/22 को गेट खोलकर सिंध नदी में लगभग 1000 क्युमेक से 2000 क्युमेक पानी छोड़ा जावेगा जो मोहिनी बांध नरवर में संग्रहित होने से मोहिनी बांध से सिंध नदी में छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को दिनांक 16/08/22 को बढ़ाकर लगभग 2500 क्युमेक से 3000 क्युमेक तक किया जा सकता है। अतः सभी आमजन को सूचना दी जाती है कि नदी के आसपास के क्षेत्र से दूर रहे एवम अन्य नागरिको को भी सूचित करें।
कार्यपालन यंत्री
मोहिनी बांध नरवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!