मड़ीखेड़ा के जंगल मे मिला युवती का कंकाल, हत्या कर शव फेंकने की आशंका, नही हुई शिनाख्त- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मडीखेड़ा गांव के पास मंगलवार की दोपहर जंगल में एक युवती का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सतनबाड़ा पुलिस ने कंकाल को एक प्लास्टिक के बोरे में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल कंकाल की शिनाख्त नही हो सकी है।
ऐसा माना जा रहा है कि युवती की हत्या कर शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया है।मडीखेडा गांव का रहने वाला चरवाहा गुम हुई भैंस को तलाशने जंगल में गया था। जब उसकी नजर जहां झाड़ियों की तरफ गई तो उसे एक कंकाल दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एक भेज दिया है। युवती ने गुलाबी रंग का शूट पहन रखा था।
सतनबाड़ा थाना प्रभारी जीतेन्द्र चंदेलिया ने कहा कि कंकाल की शिनाख्ती के लिए जिलेभर के थानों तक सूचना पहुंचा दी गई है।कंकाल के पास ऐसी कोई चीज नही मिली है जिससे युवती की शिनाख्त हो सके। कंकाल का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में विशेष डॉक्टरों की निगरानी में कराया जाएगा।