मध्यप्रदेशराष्ट्रीय
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम। देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सिस्टम के एक्टिव होने से देश के कई राज्यों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तेज आंधी, और बादलों के गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारत के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
आईएमडी ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 20-21 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। जबकि 19-21 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, 20 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। ओडिशा में 20-21 सितंबर तक बहुत अधिक बारिश होने के आसार हैं।