मध्यप्रदेश

मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया- Weather News

ग्वालियर। एक बार फिर मौसम बदल है पूरे अंचल में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। मंगलवार की सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के चलती रही। शाम होते ही एक बार फिर आसमान पर काले घने बादल छा गये और झमाझम बारिश शुरू हो गई। बुधवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे हुए हैं और सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है।

ग्वालियर, चंबल संभाग में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं वहीं सागर संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सतना, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला एवं बालाघाट जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!