शिवपुरी
नेत्र दान कर किसी कि जिंदगी रोशन कर गईं डॉक्टर पत्नी राधा शर्मा, आज होगा अंतिम संस्कार

नीरज अवस्थी। शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र में निवासरत डॉक्टर पत्नी जीवन में सदैव गरीबों और पीड़ितों के लिए दया भाव रखने वाली महिला थीं। जो मौत के बाद भी अपने नेत्र दान कर किसी की जिंदगी रोशन कर गईं।
फतेहपुर क्षेत्र में निवासरत डॉ कैलाश शर्मा की पत्नी राधा शर्मा पिछले लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनका उपचार इंदौर में जारी था। उपचार के दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई। चूंकि राधा शर्मा की इच्छा थी की उनकी मृत्यु के उपरांत उनकी आंखें दान कर दी जाएं।
इसी के चलते राधा शर्मा ने वर्ष 2021 में अपनी आंखों का दान करने के लिए पत्र भी भर दिया था। मंगलवार को राधा शर्मा की अंतिम सांस के उपरांत स्वजनों ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी की है। राधा शर्मा का बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।