शिवपुरी

मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर मिला नवजात का कटा हुआ सिर, कुत्ता मुँह में दबाकर लाया

शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कालेज के गेट नम्बर 3 के सामने मंगलवार की सुबह एक कुत्ते के मुंह में नवजात का सिर देखा गया। इसके बाद क्षेत्र में अफवाह फैल गई कि कुत्ता मेडिकल कालेज के अंदर से नवजात का सिर लेकर आया है। सूचना के बाद हरकत में आए मेडिकल कालेज प्रबंधन और पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि कुत्ता नवजात को अस्पताल के अंदर से नहीं लाया था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे एक कुत्ता नवजात बच्चे का सिर मुंह में दबाकर मेडिकल कालेज के गेट पर घूम रहा था। कुत्ते के मुंह में बच्चे का सिर देखकर लोग दहशत में आ गए और यह बात फैल गई कि कुत्ता बच्चे का सिर अंदर से लेकर आया है। पुलिस और कालेज प्रबंधन ने इसकी पड़ताल शुरू की तो अस्पताल के अंदर से कोई बच्चा गायब नहीं था।

मेडिकल कालेज चौकी में पदस्थ नंदकिशोर गर्ग ने बताया कि उनके पास न तो किसी ने बच्चा गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है और न ही उनकी पड़ताल में अस्पताल से कोई बच्चा गायब हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि कुत्ता जिस बच्चे के सिर को मुंह में दबाकर लाया था, वह बच्चा मृत पैदा हुआ होगा। बच्चे के शव को स्वजन ने दफना दिया होगा, जिसे कुत्ता जमीन के अंदर से खोद कर लाया होगा। नवजात के धड़ को आसपास पूरे क्षेत्र में तलाश करवा लिया परंतु उसका धड़ कहीं नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!