शिवपुरी

मृत सुअरों के सेम्पल में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि, आसपास सुअरों की आप्राकृतिक मृत्यु होने पर तत्काल सूचना दें

शिवपुरी। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमोरी ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी अंतर्गत सुअरों की निरंतर हो रही मृत्यु की जांच के लिये पशुपालन विभाग द्वारा वार्ड कं. 15 में मृत दो सुअरों के सैंपल राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहांगीराबाद भोपाल भेजे गये, जिनमें जांच उपरांत संयुक्त संचालक राज्य पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला जहांगीराबाद भोपाल से अफ्रीकन स्वाइन फीवर एएसएफ वायरस की पुष्टि की गई हैं।

जांच में अफ्रीकन स्वाइन फीवर एएसएफ वायरस की पुष्टि हुई है अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी सिर्फ सुअरों में ही पाई जाती है। स्वाइन फ्लू बीमारी क्षेत्र में नहीं हैं जो पशुओं से मनुष्यों में फैलने की संभावना रहती है। सुअरों में फैली हुई अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी से लोक स्वास्थ्य को कोई जोखिम नही है इसलिए आमजन को घबराने की आवश्यकता नहीं है अपितु अपने आस-पास यदि सुअरों की अप्राकृतिक मृत्यु हो तो तत्काल जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष कं.07492-299458 पर सूचना दें।

अफ्रीकन स्वाइन फीवर एएसएफ पालतू एवं जंगली सुअरों की अत्यधिक संक्रामक वायरस बीमारी है, जो गंभीर आर्थिक एवं उत्पादन हानि के लिये जिम्मेदार है। वर्तमान में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर एएसएफ के लिए कोई इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है। इस बीमारी की रोकथाम के लिये भारत शासन के नेशनल एक्शन प्लान अनुसार प्रभावित क्षेत्र की 1 कि.मी. की परिधि को इनफेक्टेड जोन घोषित किया जाता है।

साथ ही उपरोक्त इनफेक्टेड जोन के आस-पास की 9 कि.मी. की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया जाता है। इन्फेक्टेड जोन में सूकरों को मानवीय तरीके से किलिंग कर मुआवजा वितरण किया जायेगा। साथ ही रोग नियंत्रण हेतु सुअर आश्रय स्थल, सुअर मांस विक्रय की दुकानों एवं सुअर परिवहन को प्रतिबंधित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!