मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: डाक विभाग ने खोले 25 हज़ारे खाते, शिवपुरी जिला पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर

शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते खोले गए और डीबीटी सक्रिय कराने का काम किया गया, जिससे महिला हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। इस योजना में डाक विभाग की भूमिका सराहनीय रही है। डाक विभाग द्वारा जिले में अभी तक 25 हज़ार खाते खोले गए हैं। इसके लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने डाक विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की सराहना भी की।
डाक विभाग अधीक्षक गुना संभाग विनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितम्बर 2018 में प्रारंभ किये गये डाक विभाग के डिजीटल बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक के माध्यम से जिले में 25000 लाडली बहनों के खाते खोले गए हैं जिसमें पूरे प्रदेश में शिवपुरी जिला प्रथम स्थान पर है।
लाडली बहना योजना के प्रारंभ होने के बाद से शिवपुरी जिले में डाक विभाग ने सक्रिय होकर इस योजना के तहत काम किया है एवं विगत तीन माह में विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के 30,000 हितग्राहियों के खाते डाक विभाग द्वारा खोले गए हैं। इन हितग्राहियों के खाते खोलने के संबंध में शिवपुरी जिला पूरे मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।