मुख्यमंत्री ने मंच से नगर पालिका CMO और खाद्य विभाग के अधिकारी को किया निलंबित, शिवपुरी को नगर निगम बनाने की कही बात

शिवपुरी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिवपुरी में आयोजित संभागीय में सम्मेलन में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद केपी यादव की मांग पर शिवपुरी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेश अवस्थी को निलंबित करने की घोषणा की वहीं सीएम ने स्थानीय जनता की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए पिछोर में पदस्थ खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नरेश माजी को भी निलंबित करने का ऐलान कर दिया।
इस दौरान शिवपुरी कार्यक्रम मंच से मुख्यमंत्री ने शिवपुरी विधायक एवं प्रदेश की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की मांग पर शिवपुरी नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने संबंधी प्रक्रिया शुरू करने का भी ऐलान किया उन्होंने जिले के सनघटा व सरकुला पर बांध निर्माण शीघ्र शुरू करने संबंधी घोषणा करते हुए शिवपुरी की थीम रोड के सौंदर्यरीकरण हेतु 8:50 करोड़ रुपए का बजट प्रदान करने को भी हरी झंडी दिखाई।
शिवराज सिंह चौहान ने मंचासीन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के और इशारा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रयासों से माधव राष्ट्रीय उद्यान में जनवरी माह में तीन टाइगर लाए जा रहे हैं वहीं कूनो में 8 चीते पहले ही लाए जा चुके हैं, जिससे शिवपुरी पर्यटन के क्षेत्र में पूरी तरह समृद्ध हो जाएगा।