मुक्तिधाम से पोस्टमार्टम हाउस पहुंची महिला की अर्थी, पढ़े क्यों

शिवपुरी। शहर की सड़कों पर आज जब एक महिला की अर्थी ऑटो में निकली तो यह दृश्य पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया। बता दें कि महिला की अर्थी मुक्तिधाम से पोस्टमार्टम हाउस के लिए निकली थी।
पूरा मामला यह है कि संजय कॉलोनी निवासी दीपक शाक्य ने 6 माह पहले गौशाला निवासी शुगन्धि आदिवासी के साथ आर्य समाज मंदिर ग्वालियर में प्रेम विवाह किया था। बीते 10 नवम्बर को शुगन्धि की तबियत खराब होने पर दीपक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से 12 नवम्बर को उसे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। जब महिला की हालत में कोई सुधार नही हुआ तो उसे 12 नवम्बर की रात ग्वालियर रैफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
सुबह परिजन महिला के शव को अपने घर लेकर आए उसकी अर्थी सजाई और उसे मुक्तिधाम लेकर पहुंचे। इसी बीच महिला की मां ने फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मेरी बेटी को जहर खिला कर मारा गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुक्तिधाम पहुंचकर परिजनों को शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए कहा। पुलिस के कहने पर परिजन महिला की अर्थी को ऑटो में रखकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
मृतक महिला के पति दीपक ने बताया कि शुगन्धि के इलाज के दौरान उसकी मां उसके साथ ग्वालियर भी गई थी, लेकिन जब उसकी मौत हो गई तो मां शिवपुरी आ गई और थाने में हमारे खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस ने महिला की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत किस कारण हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।