शिवपुरी
मिट्टी की खदान धसकने से बालिका मिट्टी के नीचे दबी, जिला अस्पताल में भर्ती- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत अटूनी कंचनपुरा में खदान पर मिट्टी खोदने गई बालिका खदान धसकने से मिट्टी के नीचे दब गई। परिजन बालिका को घायल अवस्था में कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत अटूनी कंचनपुरा निवासी शिशुपाल आदिवासी की बेटी दीपा आदिवासी उम्र 12 साल आज मिट्टी की खदान पर मिट्टी खोदने गई थी। तभी खदान धसकने से बालिका मिट्टी के नीचे दब गई। जब परिजन को इस बात की सूचना लगी तो वह दीपा को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया।