मामा 5 साल से कर रहा था भांजी का शोषण, कई बार किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तारागंज में बहन से मिलने आए मामा ने जब भांजी को अकेला देखा तो जान से मारने की धमकी देकर उसके दुष्कर्म किया और उसके फोटो और वीडियो बना लिए। घटना के बाद भी आरोपी पीडिता के फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 साल से शोषण कर रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जनकगंज थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने थाने शिकायत दर्ज कराई है कि पांच साल पहले उसकी मुलाकात रिश्ते में लगने वाले मामा से गृह प्रवेश के कार्यक्रम में हुई थी। इसके बाद युवक उनके घर आने लगा। उनके बीच बातचीत होने लगी। एक दिन वह आया तो माता-पिता घर पर नहीं थे। उसने अकेला पाकर युवती के साथ गलत काम किया और उसके फोटो, वीडियो बना लिए। इसी को वायरल करने की धमकी देकर उसने पांच साल तक भांजी का शोषण किया।
आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर बाहर मिलने बुलाने लगा। बात ना मानने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। कहता था परिवारवालों को भी मार देगा। परेशान होकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जनकगंज थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।