मामा के घर आई भांजी की तालाब में डूबने से मौत, घर मे शौचालय नही होने के कारण बाहर शौच करने गई थी

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतौरा से है जहां आज सुबह शौच के लिए गई महिला की तालबनुमा गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तालाब से बॉडी को निकाल कर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रश्मि आदिवासी पत्नी राजेश आदिवासी उम्र 20 साल निवासी बड़खेरी से 3 दिन पहले अपने मामा रमेश आदिवासी के यहां खतौरा आई थी। आज सुबह जब महिला शौच के लिए गई तो उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरी। जब बहुत देर बाद भी वह घर नही पहुंची तो घर वालों ने उसे खोजा तो उसकी लाश तालाब में मिली। घटना के बाद परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर इंदार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
रश्मि के मामा रमेश आदिवासी का कहना है कि गांव के सरपंच ने इतने समय बाद भी अभी तक हमारे घर मे शौचालय नही बनवाया, जिस कारण भांजी बाहर शौच के लिए गई और उसकी मौत हो गई। साथ ही आरोप लगाया कि अवैध उत्खनन के चलते यह गड्ढा खोदा गया है। आज मेरी भांजी की मौत हुई कल किसी और के साथ भी हादसा हो सकता है, इसलिए इस गड्ढे को बन्द कराया जाए।