शिवपुरी

माधव नेशनल पार्क का होगा विस्तार, नेशनल पार्क में 5 बाघ लाने की तैयारी, बढेंगे रोजगार के अवसर

शिवपुरी। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से माधव राष्ट्रीय उद्यान के मुख्य वन संरक्षक उत्तम शर्मा ने बताया कि जल्द ही पन्ना से शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान से बफर जोन बनने वाला है, इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसमें शिवपुरी से कूनो, कैलादेवी और रणथम्भौर से सीधा जोड़ा जाएगा। जिससे बाघ सीधे सभी जंगलों में भ्रमण कर सकें।

इसके लिए अब सतनवाड़ा क्षेत्र में रेंज क्षेत्र को सीधा बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए 13 गांवों को संग्रहित कर जोड़ा जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों की सहमति भी ली जा रही है। इससे ग्रामीणों को कोई हानि नहीं होगी, बल्कि उन गांवों में वन विभाग की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। जिससे शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्र भी बढ़ाया जाएगा, जिसके कारण पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बड़ा बन जाएगा।

माधव राष्ट्रीय उद्यान में लगभग दो दशक बाद जनवरी में बाघ आना संभावित हैं, इसके साथ ही यहां टाइगर रिजर्व बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उद्यान के आसपास तीन जगहों पर पर्यटन बोर्ड ने जमीन चिन्हित की है जिस पर पर्यटन संबंधित गतिविधियां शुरू की जाएंगी। टाइगर रिजर्व में आसपास का करीब 800 वर्ग किमी का क्षेत्र बफर जोन रहेगा।

राष्ट्रीय उद्यान में कुल 5 बाघ लाए जाने की तैयारी चल रही है और पहले चरण में तीन बाघ लाए जाएंगे। इससे पहले आसपास के गांवों के विस्थापन पर जोर है। ग्रामीणों को हर परिवार में प्रति वयस्क व्यक्ति के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। बाघों को माधव राष्ट्रीय उद्यान में फिर से बसाने की योजना से क्षेत्र के लोगों का रोजगार बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!