माता विर्सजन करने जा रहे भक्तों में बोलेरो चालक ने मारी टक्कर, 5 घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। बीती रात माता विसर्जित करने जा रहे भक्तों की टोली में एक बोलरो चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों में टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोग घायल हो गए वहीं डीजे के साथ लगा जनरेटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। देहात थाना पुलिस ने उक्त चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तारकेश्वरी कॉलोनी में जय माँ कैला देवी युवा समिति के भक्त बीते रोज माता का विसर्जन करने जा रहे थे, तभी लुहारपुरा पुलिया के पास सामने से आ रहे नशे में धुत बोलेरो चालक क्र. MP33T1479 ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए विसर्जन में चल रहे भक्तों और डीजे में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में मुकुल शाक्य(19), निषेन्त शाक्य(18), धर्मेन्द्र शाक्य(30), मयंक रजक(17) सहित बोलेरो चालक भी घायल हो गया वहीं डीजे के साथ चल रहा जनरेटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद विसर्जन में शामिल भीड़ ने बोलेरो की तोड़फोड़ कर दी और बोलेरो चालक के साथ भी मारपीट की। देर रात घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देहात थाना पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।