मध्यप्रदेश
महिला ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कराया

ग्वालियर। पति की की हैवानियत से तंग आकर एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने और विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कंपू थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी शादी 2021 में हुई थी। शादी के बाद से पति महिला के विरोध के बाबजूद उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है, विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करता है। 27 सितम्बर को भी पति ने महिला से जबरन संबंध बनाने की जिद की जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कंपू थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पति फिलहाल फरार है।