महिला को सांप ने काटा, अस्पताल परिसर में मोबाइल पर हुई झाड़फूंक फिर कराया भर्ती- Shivpuri News

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुजान में एक महिला को सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजन उसकी झाड़-फूंक कराने में लगे रहे और कई घण्टे झाड़-फूंक में व्यतीत करने के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार सुनीता यादव पत्नी प्रताप सिंह यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम सुनाज थाना कोलारस आज अपने खेत पर उड़द को समेटने का काम कर रही थी। तभी महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर महिला को रोककर काफी देर तक मोबाइल फोन पर बात कर मंत्रों से झाड़फूंक की गई।
ओझा मंत्रो को पढ़ने में लगा था और परिजन मोबाइल को महिला के कान से लगाए हुए थे। ऐसे ही करीब 1 घण्टे का समय निकाल दिया महिला को लाने और झाड़फूंक कराने में। जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच ट्रामा सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ इस तमाशे को देखने जुट गई।
सूचना: सर्पदंश के केस में कभी भी किसी झाड़फूंक के चक्कर मे न उलझें। जितनी जल्दी हो सके अस्पताल में डॉक्टर से उपचार कराएं।