मध्यप्रदेश

महिला की घर मे घुसकर हत्या, डेढ़ वर्षीय मासूम मां को जिंदा समझकर पेट पर खेलता रहा, पुलिस जांच में जुटी

ग्वालियर। शहर के अयोध्या नगरी इलाके मे उस समय सनसनी फैल गई जब दिन दहाड़े एक महिला की हत्या उसी के घर मे कर देने की सूचना लोगों को मिली। घटना गुरूवार दोपहर की है। पति ने बताया कि दोपहर मे महिला और उसका डेढ़ साल का बेटा घर पर अकेले थे और वह नौकरी पर गया था। जब वापस आकर देखा तो पत्नी फर्स पर पड़ी हुई थी और डेढ़ साल का बेटा मां को जीवित समझकर उसके ऊपर खेल रहा था। पति उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जनकगंज स्थित अयोध्या नगरी गली नंबर-2 में रहने वाली माला शर्मा पत्नि मनीष शर्मा की बीते गुरूवार की दोपहर हत्या हुई है। मृतक के पति मनीष ने बताया कि मै पुराने हाईकोर्ट के पास होटल सिटी ग्रैंड में मैनेजर की जॉब करता हूं। हर रोज की तरह उस दिन भी मै होटल के लिए सुबह 11 बजे घर से निकला था। दोपहर 3 बजे जब घर वापस लौटकर आया तो देखा घर के सारे दरवाजे खुले हुए थे।

अंदर आकर देखा तो पत्नी माला बेड पर पड़ी हुई थी और डेढ़ साल का बेटा मां को जीवित समझकर उसके पेट पर खेल रहा था। घर में रखी अलमारी का सामान बिखरा हुआ था और उसमें रखे 10 तोला सोने के जेवर व 50 हजार रुपए नगद गायब थे। मैं माला को जल्दी से हॉस्पिटल लेकर पहुंचा लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची साक्ष्य एकत्रित किए और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इस हत्या की शुरूआती जांच मे पुलिस को घर के अंदर फोर्स एंट्री के कोई सबूत नही मिले हैं, इसके अलावा पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि लूट करने आए लोगों का महिला ने विरोध किया हो इसलिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी हो। लेकिन गला दबाते समय महिला के शरीर मे कोई संघर्ष के निशान भी नही मिले है। प्रारंभिक जांच मे फोर्स एंट्री या महिला के शरीर पर संघर्ष के कोई निशान न होने से पुलिस का संदेह महिला के पति पर भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!