मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया अस्पताल में जारी इलाज के बाद भी उनकी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा था एम्स के डॉक्टर ने बताया कार्डियक अरेस्ट के गाने उनके ब्रेन को भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण वह लगातार वेंटिलेटर पर थे और डॉक्टर लगातार उनकी हालत में सुधार लाने के लिए प्रयास कर रहे थे।
जब राजू श्रीवास्तव को अटैक आया था, तब उनके स्वास्थ्य के विषय मे जानने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एम्स के डॉक्टरों से बात की थी। लेकिन कुछ दिनों से हालत में सुधार ना होने के कारण आज राजू श्रीवास्तव में दुनिया को अलविदा कह दिया और दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। खबर सुनते ही उनके फैन्स की भीड़ एम्स के बाहर जुटनी शुरू हो गई है।