मनियर में हुई हत्या का खुलासा: पत्नी ने अवैध संबंध के चलते प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

शिवपुरी। बीते 30 सितम्बर की रात लगभग 9.30 बजे थाना कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुयी कि बस स्टेण्ड के पीछे मनियर रोड़ पर बने शासकीय कमरे में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर से कोतवाली पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया जिसके बाद थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये एवं मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक से जुड़े लोगों से पूछताछ की गयी, दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को मृतक की पत्नी के मित्र द्वारा एक वीडियो पुलिस टीम को दिया गया, जिसमे उसने दो लड़कों पर संदेह जताया, पुलिस द्वारा उक्त दोनों लड़कों की तलाश कर उनसे पूछताछ की तो दोनों लड़कों ने बताया कि वीडियो देने वाले व्यक्ति को मृतक की पत्नि के साथ हमने देख लिया था इसलिये हमारी उससे लड़ाई हो गई थी। तभी उसने ये वीडियो बनाया था एवं हमे फंसाने के लिये ये वीडियो दिया है।
उक्त दोनों लड़कों के कथनों के आधार पर मृतक की पत्नी के मित्र पर संदेह होने पर उसे पकड़कर उससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि मेरा मृतक की पत्नी के घर आना जाना था एवं मृतक को यह बात पाता चल गई थी तब मैने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर धारदार बका से गला काटकर हत्या कर दी।
घटना करते समय हमारे कपड़ों पर भी खून लग जाने से हमने अपने कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त बका छुपाकर रख दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर आरोपियों के खून से सने कपड़े एवं घटना में प्रयुक्त बका आरोपी पुरुष के घर (कमलागंज) से बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह था पूरा मामला
जैसा कि विदित है राकेश जाटव पुत्र धर्माराम जाटव उम्र 35 साल निवासी मनियर बस स्टैंड के पीछे की 30 सितम्बर की रात घर पर अकेला था तभी युवक की किसी ने हत्या कर दी थी। घटना के समय युवक की पत्नी का कहना था कि वह माता की झांकी में गई हुई थी जब वापस लौटी तो देखा घर के गेट लगे हुए थे।
मृतक की पत्नी ये कहानी सुनाई थी
मृतक की पत्नी कमलेश का कहना था कि मैं 8 बजे घर से अपनी पड़ोस वाली महिला के साथ पास स्थित माता के पांडाल में गई थी। जब मैं पांडाल में पहुंची तो आरती खत्म हो गई थी। इसके बाद हमने प्रसाद लिया और डांस का कार्यक्रम देखने लगे। रात करीब 9 बजे घर पहुंची तो घर के गेट लगे हुए थे मैन बाहर से पति को गेट खोलने के लिए आवाज दी। अंदर से गेट खुला तो उसमें से 2 युवक बाहर की ओर भागे। जब मैंने अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा था और पति की गला कटी लाश बेड पर पड़ी हुई थी।