मनियर निवासी 12वी के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लड़की का जिक्र- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे पड़ोस में रहने वाली लड़की का जिक्र है। पुलिस उस सुसाइड नोट की जांच की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार मनियर निवासी अवधेश परिहार पुत्र श्रीचंद परिहार उम्र 19 साल 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह पिछली साल 12वीं में फेल हो गया था। अवधेश कब पिता ने बताया कि घर में अवधेश अलग कमरे में अकेला सोता था। शनिवार रात में खाना खाने के बाद अवधेश अपने कमरे में जाकर सो गया था।
आज सुबह जब घर के मुख्य दरवाजे को खोला तो अवधेश का शव सामने घर के बाहर रेलिंग पर फंदे से लटका हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।