मध्यप्रदेश में विवाहित बेटियों को भी मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, गरीबों के लिए बनेंगे आवास

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब विवाहित बेटियों को भी अनुकम्पा नियुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया। वर्तमान में अनुकंपा नियुक्ति नियम में विवाहित पुत्रियों को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान नहीं था।
बैठक में आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अपर संचालक आरएस राठौर की बेटी श्रद्धा मालवी के प्रकरण में चर्चा के दौरान यह निर्णय लिया गया। मध्य प्रदेश में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर सरकार सुराज कॉलोनी बनाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सुराज नीति 2023 का अनुमोदन किया गया।
इन कॉलोनी में बहुमंजिला भवन बनाए जाएंगे। इसके लिए डेवलपर को भूमि आवंटित की जाएगी। आवास आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों और आवासहीनों को ही बेचा जाएगा। प्रदेश में अतिक्रमणकारियों से अब तक 23 हजार एकड़ भूमि मुक्त कराई जा चुकी है। विकास यात्रा में व्यस्त होने के कारण इस बैठक में केवल 8 मंत्री ही प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए।