शिवपुरी

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरते जाने पर 17 BLO को कारण बताओ नोटिस जारी

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में सर्वे एवं मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत 17 बीएलओ कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे का कार्य नहीं किए जाने, बार-बार अवगत कराने के उपरांत भी उक्त कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरती जाने पर संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

जारी कारण बताओं नोटिस के तहत मतदान केन्द्र 10 कोटा के बीएलओ अनिल जबरोलिया, मतदान केन्द्र 38 के बीएलओ सुनील भोज, मतदान केन्द्र 39 के बीएलओ आशाराम धाकड़, मतदान केन्द्र 77 के बीएलओ राजकुमार गुप्‍ता, मतदान केन्द्र 78 के बीएलओ इन्‍द्रजीत पाल, मतदान केन्द्र 103 के बीएलओ प्रभा भार्गव, मतदान केन्द्र 175 के बीएलओ केशव शर्मा, मतदान केन्द्र 178 के बीएलओ राजकुमार दोहरे, मतदान केन्द्र 180 के बीएलओ किरण राजे, मतदान केन्द्र 191 के बीएलओ मोकम सिंह रावत, मतदान केन्द्र 207 के बीएलओ रामसेवक महावीर, मतदान केन्द्र 223 के बीएलओ दीपक राय, मतदान केन्द्र 229 के बीएलओ शशिकांत नागर, मतदान केन्द्र 230 के बीएलओ इमरत लाल पाल, मतदान केन्द्र 233 के बीएलओ जयसिंह कुशवाह, मतदान केन्द्र 234 बीएलओ रामजीलाल लोधी, मतदान केन्‍द्र 238 के बीएलओ भैयासाहब, मतदान केन्द्र 240 के बीएलओ सुमित्रा कबीरपंथी, मतदान केन्द्र 245 के बीएलओ चन्‍द्रकुमार गुप्‍ता, मतदान केन्द्र 248 के बीएलओ मुकेश पाराशर, मतदान केन्द्र 265 के बीएलओ जहार सिंह लोधी के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!