मजदूरों को लेकर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, 4 बच्चों सहित 8 घायल, 1 गंभीर- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पोहरी निवासी 11 मजदूर ऑटो में सवार होकर झिरी खेत पर काम करने जा रहे थे, तभी परीक्षा के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार 8 लोग घायल हो गए। ऑटो चालक जगराम जाटव के 2 बेटे और मां भी ऑटो में बैठे हुए थे। हादसे में दोनो बच्चे कान्हा उम्र 11 साल, लवकुश उम्र 10 साल और ऑटो चालक की मां स्वरूपी जाटव भी घायल है। इसके अलावा अन्य ऑटो सवार सुआ आदिवासी उम्र 40 साल, परबीन बानो उम्र 35 साल, मदीना बानो उम्र 30 साल, सादिया उम्र 14 साल, राशिद उम्र डेढ़ साल भी घायल हुए हैं। वहीं लवकुश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।