मंदिर में हुई चोरी का खुलासा: पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, चोरी गये मंदिर कलश किये बरामद- Shivpuri News

शिवपुरी। पुलिस थाना नरवर द्वारा दिनांक 9-10 की रात्री मे हुयी चोरी का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये सामान को बरामद किया है।
फरियादी नागेन्द्र भार्गव द्वारा थाना नरवर पर रिपोर्ट किया कि वह पसर देवी माता मंदिर में पुजारी है, 10 मई को सुबह 6.00 बजे जब नरवर किले के ऊपर माता के मंदिर में पूजा करने गया तो मंदिर का कलश नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कलश में 16 तसलानुमा कटोरे एक कीपनुमा कटोरा एक त्रिशूल व दो राड जो पीतल की थी जिनकी कीमत करीबन 35000 रूपये हैं।
उक्त रिपोर्ट पर से थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। आज दिनांक 12 मई को संदेही बिट्टू उर्फ देवेन्द्र सैन को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी गयी उक्त मशरूका बरामद किया गया। आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय करैरा में पेश किया जाकर उप जेल करैरा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. आलोक सिंह भदौरिया, उप निरी. अजय कुमार मिश्रा, का.वा.स.उ.नि. अरविन्द्र सगर, का.वा.प्र.आर.891 डैनी कुमार, आर.743 सुनील रावत, आर.944 सचिन यादव, आर.876 संतोष कुमार, आर. महेन्द्र कुशवाह आरक्षक हुकुम सिह की सराहनीय भूमिका रही है।