मंगलवार को शहर के इन क्षेत्रों में बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. झाँसी तिराहा, जवाहर कालोनी, नीलघर चौराहा, भेड फार्म फीडर तथा माढ़ा और इंदार फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 25 मार्च को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त फीडरों में 11 के.व्ही.नीलघर चौराहा के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नीलघर चौराहा, सुभाष पार्क, काली माता, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला एवं राजपुरा रोड से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
11 के.व्ही. जवाहर कालोनी के बंद रहने से दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक पीएसक्यू लाईन, स्टेडियम रोड, हवाई पटटी रोड, महल सराय, जाधव सागर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. झाँसी तिराहा के बंद रहने से दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक विजयपुरम, कृष्ण पुरम, महावीर नगर, महल कॉलोनी, वीर सावरकर, राजेश्वरी रोड से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
11 के.व्ही. भेड़फार्म के बंद रहने से शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक राइन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस स्कूल, नवाब साहब रोड, खण्डेलवाल फेक्ट्री, माधव विहार, आरा मशीन से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार माढ़ा और इंदार फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र माढ़ा जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र इन्दार, रामगढ़ एवं मढ़वासा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।