शिवपुरी
मंगलवार को इन स्थानों पर बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई- shivpuri news

शिवपुरी। आईटीएस शिवपुरी लाईन के नैरो बैस टावर पर निर्माण कार्य कराये जाने के कारण 33 के.व्ही. नोहरीकलां, भैंसाना, रोनाखेड़ी एवं जसराजपुर फीडर पर 23 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से आज प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र नोहरीकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र भैंसाना एवं झिरी से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र जसराजपुर, सिरसौद एवं ठर्रा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।