भीषण गर्मी में गुरुवार को शहर के इन क्षेत्रों में 5 घण्टे बंद रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। प्री मानसून आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.बालाजीधाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.कत्थामिल फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 16 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
16 मई को 11 के.व्ही.कत्थामिल फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्या टोपे नगर, नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा, कत्थामिल के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
16 मई को 33 के.व्ही. गोवर्धन फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र गोवर्धन एवं खटका से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.सुभाषपुरा पम्प फीडर, इंदरगढ़ पम्प फीडर, सुभाषपुरा आबादी फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुभाषपुरा, इंदरगढ़, भानगढ़, गुरावल अन्य सभी उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।