शिवपुरी
बढ़ते तापमान को देखते हुए सभी स्कूलों को प्रातः 7 से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने का आदेश जारी- Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले अंतर्गत ग्रीष्मकाल में लगातार तापमान में वृद्धि होने एवं लू की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले के शासकीय एवं अशासकीय शालाओं का संचालन का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया है।
जारी आदेश के तहत विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की समस्त शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय, सीबीएसई, एमपीएसईबी आदि समस्त प्रकार के बोर्ड के शालाओं का संचालन का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षाओं एवं मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेगा।