बड़ी कार्यवाही: छत्री जैन मंदिर से चोरी हुई भगवान की 2 मूर्तियों को 48 घंटे में बरामद कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते बुधवार की तडके सुबह शिवपुरी वरि. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को सूचना मिली कि गुरुद्वारा चौराहा स्थित देहात थाना के क्षेत्रांतर्गत जैन मंदिर में चोरी हो गई है। घटना पर से तत्काल वरि. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर के तीनों थाना प्रभारी एवं एसडीओपी शिवपुरी को मौके पर तलब कर स्वयं पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुचकर सूक्ष्मता से मौका मुआयना किया।
मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और मामले के शीघ्र खुलासे के आदेसित किया। वरि. पुलिस अधीक्षक महोदय के मिले निर्देशानुसार सभी थानों के अधिकरियो एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ की।
पुलिस ने टीम भावना से कार्य करते हुये सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर की मदद से एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी पुलिस टीम ने घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र के लगभग 250 मकानों का गोपनीय सर्वे किया इसी आधार पर शीघ्र यह पता लगा लिया कि घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ दूसरे जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है।
इन सभी क्लू पर काम करते हुये थाना देहात के अपराध क्रमांक 07/23 धारा 457,380 भादवि के अज्ञात आरोपियों को खुलासा करते हुये घटना में शामिल सात युवकों में से पांच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है। वरि. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दस हजार रूपये नगद इनाम की घोषणा की है।