शिवपुरी
बोरे में इंसान की लाश होने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस, देखा तो मिला कुत्ते का शव

शिवपुरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रातौर गांव में सड़क किनारे पढ़े एक बोरे में से बदबू आ रही थी। जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो उन्हें उसमें किसी इंसान के शव होने का शक हुआ। जब गांव में खबर फैली तो सड़क किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया दलबल के साथ रातौर गांव में ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचे। जैसी जानकारी मिली थी उसी तरह की एक बोरी सड़क किनारे पड़ी हुई थी, जिसमे से बहुत बदबू आ रही थी। थाना प्रभारी ने सावधानी से बोरे को खुलवाया। जब बोरे के अंदर देखा तो उसमें एक कुत्ते का शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।