बेटे की चाह मे जब पांचवीं संतान बेटी हुई तो पिता ने सल्फास खाकर दी जान- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर गांव मे बेटे की चाह रखने वाले एक पिता ने पांचवी बेटी पैदा होने के बाद सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ब्रजेश जाटव उम्र 43 साल निवासी ग्राम राजापुर मजदूरी करता था। ब्रजेश की पहले से 4 बेटियां थीं। पत्नी ने हाल ही में एक और बेटी को जन्म दिया। ब्रजेश को इस बार बेटे की चाहत थी और बेटी पैदा हुई तो ब्रजेश ने सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया। ब्रजेश राजापुर मे अपने माता-पिता, पत्नी 4 बेटियों और एक छोटे भाई के साथ रहता था।
ब्रजेश के चचेरे भाई ने बताया कि ब्रजेश की पत्नी को पहली संतान बेटी हुई थी इसके बाद ब्रजेश को बेटे की चाह थी, लेकिन इसके बाद दूसरी संतान भी बेटी हुई इसके बाद ब्रजेश शराब पीने लगा और अक्सर बेटा न होने की बात को लेकर अपनी पत्नी से झगडा करने लगा। ब्रजेश अपने मन मे बेटे की चाह लिए बैठा था लेकिन इसके बाद तीसरी संतान भी बेटी हुई इसके बाद ब्रजेश को नसबंदी करवाकर तीन बेटियों का पालन पोषण करने की सलाह दी गई लेकिन वह नही माना। ब्रजेश की पत्नी चौथी बार गर्भवती हुई और इस बार भी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया इसके बाद ब्रजेश दिन रात शराब के नशे मे डूबा रहने लगा था।
बृजेश की पत्नी पांचवी बार गर्भवती हुई और इस बार भी ब्रजेश को बेटे की चाह थी और पत्नी ने जब पांचवी बेटी को जन्म दिया तो ब्रजेश इतना विचलित हो गया कि घर से चला गया और फिर वापस नहीं लौटा। बेहोशी की हालत मे कुछ गांव वालों ने उसे सड़क पर पड़ा हुआ देखा और इसकी सूचना घर वालों को दी। ब्रजेश ने सल्फास खा लिया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ब्रजेश की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।