बुधवार को शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 4 घण्टे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही. फूड पार्क अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही फूड पार्क-1, 11 के.व्ही. फूड पार्क-2, इन्डस्ट्रिल एरिया फीडर, भेड फार्म फीडर, बडागाँव फीडर तथा रातौर पम्प फीडर तथा 33 केव्ही होमगार्ड अंतर्गत आने वाले 11 केव्ही. झॉसी तिराहा, जवाहर कालोनी, इमामबाडा, नीलघर चौराहा, लुधावली, इन्डस्ट्रियल एरिया गुना नाका एवं खेडापति कालोनी फीडर पर 14 जनवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.फीडरों के बंद रहने से 14 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र, इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी क्षेत्र से संबंधित क्षेत्र, माधव नगर, गणेश कालोनी, नबाव सहाव रोड, मनियर पार्क, वर्मा कालोनी, टोगरा रोड के पास आई.टी.बीपी. गेट के सामने, राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर, बड़ा गाँव, वडौदी, होटल ग्रीन व्यू एसपीएस के पास मास्टर कालोनी, खन्डेलवाल फैक्ट्री से सबंधित क्षेत्र, झॉसी तिराहा, इमामबाडा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोबिन्द नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेडापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी, लुधावली, आहार पोषण केन्द्र, बी.एस.एन.एल. आई.टी.बी.पी., साँची दूध डेयरी एवं ओम डिस्पोजल आदि संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।



