शिवपुरी
बीती रात गांधी कॉलोनी निवासी महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी- Shivpuri News

शिवपुरी। बीती रात एक महिला ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
रात करीब 3 बजकर 40 मिनिट पर स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी कि एक महिला ने इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो महिला की पहचान पूजा भसीन पत्नी स्व. विवेक भसीन के रूप में हुई है। महिला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी कॉलोनी की रहने वाली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।