बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा 23 से 30 नवंबर तक शिवपुरी में, भूमिपूजन 3 नवंबर को

शिवपुरी। धर्म और आस्था के दिव्य संगम का साक्षी बनने जा रहा है शिवपुरी नगर, जहां आज सोमवार 03 नवंबर को बागेश्वर धाम श्रीपीठाधीश्वर परमपूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भूमिपूजन कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न होगा।
यह भव्य आयोजन शिवपुरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामप्रकाश कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) परिवार द्वारा किया जा रहा है। कथा का आयोजन आगामी 23 नवंबर से 30 नवंबर तक जिला मुख्यालय स्थित नर्सरी गार्डन, हवाई पट्टी के पीछे भव्य पंडाल में होगा। कथा के सातों दिन प.पू. पं. धीरेंद्र शास्त्री जी अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे। आज सुबह प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक कथा स्थल पर मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता परिवार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया जाएगा।




