शिवपुरी

बागेश्वरधाम महाराज जी की कथा सुनने जा रहे हैं तो पहले करैरा में यातायात व पार्किंग व्यवस्था को समझें

शिवपुरी। दिनांक 01/12/2024 से 09/12/2024 से करेरा में होने वाली श्री बागेश्वर धाम वाले महाराज की कथा में पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

1.नरवर,भितरवार एवं ग्वालियर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नरवर भितरवार रोड पर ब्रजधाम मैरिज गार्डन के पास मैदान ,खैराघाट तिराहा के पास रोड के दोनो ओर ,सीक्रेट हार्ट स्कूल एव जेल के सामने रहेगी। उक्त मार्ग से आने वाले श्रध्दालुओं के लिए इस मार्ग पर 5 पार्किंग बनाई गई है जहां सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग रखी गई है। सभी श्रध्दालुगण वाहन पार्क कर ब्रजधाम एवं खैराघाट पार्किंग के बीच से नयाकच्चा मार्ग से होते हुए एवं कुम्हारपुरा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुच सकेगें।

2.शिवपुरी ,ग्वालियर, गुना से आने वाले श्रध्दालुओं के लिए 03 पार्किंग बनाई गई है जिसमें महुअर कोलोनी ,पृथ्वी ढाबा एवं कॉलेज तिराहा पर रहेगी। पृथ्वी ढाबा एवं कोलेज तिराहा नेशनल हाईवे से लगे हुए पार्किंग स्थल है यहाँ से श्रध्दालु वाहन पार्क कर पैदल सहायता केन्द्र होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुच सकेगें।

3. भौती तरफ से आने वाले वाहनों के लिए फिल्टर रोड पर पार्किंग व्यवस्था की गई है इस मार्ग से आने वाले श्रध्दालु फिल्टर रोड पर वाहन पार्क कर फिल्टर रोड होते हुए कच्ची गली एवं सहायता केन्द्र होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुच सकेगें।

4. टीला गाँव की तरफ से आने वाले श्रध्दालुओं के लिए टीला रोड पर पार्किंग व्यवस्था की गई है यहाँ से कोलेज होते हुए पुलिस लाईन होकर सहायता केन्द्र से कार्यक्रम स्थल तक पहुच सकेंगे।

5. झांसी, दतिया ,दिनारा की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करेरा मंडी के पीछे रहेगी। यहाँ से श्रध्दालु वाहन पार्क कर पैदल कामांछा माता मन्दिर होकर एवं न्यू तहसील के पीछे ,हरदौल मन्दिर से पुलिस लाईन होते हुए सहायता केन्द्र होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुच सकेगें।

6. वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था बालक उत्कृष्ट विद्यालय करेरा में रहेगी।

5. आमजन को सूचनार्थ है कि वह पार्किंग से सभा स्थल पर पैदल ही जाएंगे जिसकी दूरी हर पार्किंग से 1000मीटर से 1500मीटर रहेगी।

पुलिस प्रशासन शिवपुरी कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रध्दालुओं से अपील करती है वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खडा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!